February 8, 2025

कुएं में गिरे बाघ और सूअरक्या हुआ रेस्क्यू

कुएं में गिरे बाघ और सूअर
क्या हुआ रेस्क्यू #news #doordrasti

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से लगे दक्षिण वन मंडल के ग्राम हरदौली में खेत में बने एक कुएं में सूअर और बाघ गिरे ग्रामीणों ने कुआं में खटिया और पेड़ का लठ डालकर किया सुरक्षित, टाइगर और सूअर के रेस्क्यू के लिए टीम हुई रवाना देर रात की है पूरी घटना वन विभाग द्वारा टाइगर का रेसिपी कर उसे नोरा देवी अभ्यारण में भेज दिया गया है byte विवेक मिश्रा डीएफओ साउथ सिवनी

Prev Post

कुएं में गिरे बाघ और सूअर क्या हुआ रेस्क्यू

Next Post

बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम ने मारा छापा #news #doordrasti

post-bars

Leave a Comment