कुएं में गिरे बाघ और सूअर क्या हुआ रेस्क्यू?
सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से लगे दक्षिण वन मंडल के ग्राम हरदौली में खेत में बने एक कुएं में सूअर और बाघ गिरे ग्रामीणों ने कुआं में खटिया और पेड़ का लठ डालकर किया सुरक्षित, टाइगर और सूअर के रेस्क्यू के लिए टीम हुई रवाना देर रात की है पूरी घटना वन विभाग द्वारा टाइगर का रेसिपी कर उसे नोरा देवी अभ्यारण में भेज दिया गया है byte विवेक मिश्रा डीएफओ साउथ सिवनी