डॉ अनिल खिवानी और उनकी पत्नी कल्पना खिवानी अपने बेटे कुशाग्र के नाम से कर रहे हैं अवैध प्लॉटिंग
डॉ अनिल खिवानी और उनकी पत्नी कल्पना खिवानी अपने बेटे कुशाग्र के नाम से कर रहे हैं अवैध प्लॉटिंग
भोपाल ग्रामीण क्षेत्रो में कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है अब यह मामला ग्राम कोडिया रातीबड़ रोड से आया हैं जहा डॉ अनिल और उनकी पत्नी कल्पना द्वारा कुशाग्र ग्रीन फार्मस नाम से छोटे छोटे प्लाट अवैध तरीके से काट रहे हैं डॉ अनिल और उनकी पत्नी को नहीं हैं शासन और प्रशासन का डर बेखौफ होकर बेच रहे हैं करोडो रूपये के अवैध प्लाट डॉ अनिल ने यहाँ किसी भी प्रकार की कोई परमिशन नहीं ली हैं बल्कि शासन के नियमानुसार जो भी बिल्डर प्लॉटिंग करेगा उसको सबसे पहले कलेक्टर कार्यालय से कॉलोनीइज़र लाइसेंस बनवाना होता हैं उसके बाद टीएनसीपी और रेरा की परमिशन के साथ साथ विकास अनुमति लेना होता हैं।
डॉ अनिल और उनकी पत्नी द्वारा यह परमिशन नहीं ली गई और कुशाग्र ग्रीन फार्मस के जो पम्प्लीट छपवाई हैं उसमे भी उन्होंने ने स्पष्ट झूठ लिखा हैं की 15 मिनट की दुरी पर एयरपोर्ट एवं 10 मिनट की दुरी पर रेलवे स्टेशन है अब इस प्रकार के झूठे वायदे करके जनता को ठगने का कार्य भी बिल्डर द्वारा किया जा रहा हैं अब देखना यह होगा की शासन अवैध प्लॉटिंग करने वाले बिल्डर पर कब कार्यवाही करता हैं।
भारत भूषण तिवारी
पत्रकार