January 16, 2025

पुरानी रंजिश में चले चाकू, युवक गंभीर घायल, तीन गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस

पुरानी रंजिश में चले चाकू, युवक गंभीर घायल, तीन गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस।

बैतूल के सारनी थाना क्षेत्र में पाथाखेड़ा राजीव चौक तिग्गडा पर पुरानी रंजिश में चाकू चले। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार घोड़ाडोंगरी अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए और आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। रात में ही पुलिस ने 3 आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया। इसमें से एक आरोपी भागवत उर्फ कल्ली का पुलिस ने जुलूस निकाला।
घटना के बाद सोनू सोनी को चाकू मारने की खबर लगते ही समर्थकों ने पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि दीपावली के समय किसी बात को लेकर सोनू सोनी और भागवत उर्फ कल्ली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से लगातार दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनती रही। रविवार शाम को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर राजीव चौक तिगड्डे के पास धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे लोगों को टीआई देवकरण डेहरिया ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सोमवार को दोपहर में चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव और पुलिस कर्मियों ने आरोपी कल्ली का शहर में जुलूस निकाला। दूर दृष्टि न्यूज़ के लिए तिलक जाटव की रिपोर्ट |

बाईट:- देवकरण डेहरिया (थाना प्रभारी)

Prev Post

A stronger future for journalism through the GNI

Next Post

कुएं में गिरे बाघ और सूअर क्या हुआ रेस्क्यू

post-bars

Leave a Comment