February 8, 2025

कुएं में गिरे बाघ और सूअर क्या हुआ रेस्क्यू

कुएं में गिरे बाघ और सूअर क्या हुआ रेस्क्यू? सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से लगे दक्षिण वन मंडल के ग्राम हरदौली में खेत में बने एक कुएं में सूअर और बाघ गिरे ग्रामीणों ने कुआं में खटिया और पेड़ का लठ डालकर किया सुरक्षित, टाइगर और सूअर के रेस्क्यू के लिए टीम हुई रवाना देर रात की है पूरी घटना वन विभाग द्वारा टाइगर का रेसिपी कर उसे नोरा देवी अभ्यारण में भेज दिया गया है byte विवेक मिश्रा डीएफओ साउथ सिवनी        
Prev Post

पुरानी रंजिश में चले चाकू, युवक गंभीर घायल, तीन गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस

Next Post

बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम ने मारा छापा

post-bars

Leave a Comment