सिवनी- कुरई ब्लाक के बहेदाबाद गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम ने आदिवासी किसान के खेत मे मारा छापा, विजिलेंस टीम ने किसान टेकचंद मर्सकोले को चोरी का प्रकरण कायम कर उसकी मोटर जब्त करने की कही बात, किसान ने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए टीम के सामने लगा दी कुएं में छलांग, कार्रवाई न करने का आश्वासन देने पर किसान कुएं से आया बाहर, कार्रवाई किए बिना मौक़े से लौटी टीम, 17 जनवरी को हुए इस घटना क्रम का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, अधिकारियों ने प्रकरण को लेकर साधी चुप्पी